November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बरहज में नहीं हो रहा सरकार के आदेश का पालन

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखे ।

बरहज,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है । सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी । जिसके परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है, आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं । बावजूद बरहज क्षेत्र में आदेश बेअसर है। देवरिया जिले में बरहज आस्था का केंद्र बिंदू है। बरहज में प्रवाहित हो रही सरस सलिला मां सरयू में स्नान कर जल भरके बोल बम के नारों के साथ कावड़ लेकर शिव भक्त! बाबा महेंद्रानाथ, दुग्धेश्वर नाथ और सोमनाथ सहित बैजनाथ धाम आदि पवित्र स्थलों पर जाते हैं। नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर सहित बरहज क्षेत्र के शिवमंदिरों में लोग जल चढ़ाते हैं। पूरे नगर में सावन माह भर मेला जैसा भक्तिमय माहौल रहता है। श्रद्धालु जमकर खरीददारी भी करते हैं। बरहज से देवरिया मार्ग, कपरवार -रुद्रपुर मार्ग में कावड़ियों का रेला रहता है। अतः उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप होटलों, ठेलों सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर दूकान मालिक अथवा विक्रेताओं का ओरिजिनल नाम स्पष्ट लिखवाया जाय। इस प्रकरण को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से बरहज के जे कुमार भारत ने बरहज थाना अध्यक्ष को भेजा है और सरकार के मनसा अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया है ।