गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा) 11अक्टूबर..जनपद वासियों को बेहतर यातायात मुहैया कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर लगातार प्रयत्नशील हैं जिसके अनुपालन में पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह यातायात सुगम सुव्यवस्थित तरीके से आम जनमानस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एस पी ट्रैफिक डॉ महेन्द्र पाल सिंह ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिता सिंह,माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, कार डीलर एवं मैपल एप टीम द्वारा (मैप माई इण्डिया )ने स्वदेशी मैपल ऐप के माध्यम से आम नागरिको को यातायात और सुरक्षा अलर्ट देने के लिए बिना अवरोध की अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए यातायात पुलिस / जनपदीय पुलिस के उ0नि0 / आरक्षी / महिला आरक्षी को मैपल एप्प के डेवलपर टीम द्वारा उपस्थित सभी को मैपल एप्प इंस्टॉल कराकर एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि प्रधानाचार्य एवं शिक्षक बच्चो को मैपल एप्प के बारे में जानकारी प्रदान करें, जिससे कि बच्चे अपने घर के सभी सदस्यो को जागरूक कर सकें । गोष्ठी में उपस्थित डीलरो को बताया गया कि जो भी आपके यहां वाहन खरीदने आते हैं उनको भी इस एप्प की विशेषताओ के बारे में अवगत कराये तथा इस एप्प का लाभ उठाये । यातायात पुलिस एवं जनपदीय पुलिस से आये अधिकारी / कर्मचारीगणो को एप्प डाउनलोड करा कर बताया गया कि जो भी आपके थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी / कर्मचारीगण को mappls एप्प डाउनलोड कराने हेतु निर्देशित किया तथा यह सभी निर्देशित किया गया कि जो भी आंगतुक थाने पर आते हैं उनको भी एप्प की विशेषता बताते हुए डाउनलोड करायें तथा डिजिटल वॉलंटीर्ज़ के माध्यम से बेहतर एवं अवरोध मुक्त यातायात व्यवस्था हेतु उक्त ऐप का प्रचार प्रसार करें।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं
एसपी नार्थ ने साइबर खतरों और सुरक्षा के उपायों के प्रति छात्रों को किया जागरूक
कृष्ण भगवान की लीला की सुंदर प्रस्तुति