पानी के आरो तो लगे है लेकिन है खस्ता हाल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)गर्मी अपने चरम पर है चारो तरफ मानव से लेकर जानवर तक इस जान लेवा गर्मी में झुलस रहे है सिर्फ एक ही पदार्थ है जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलती है ओ है जल। सलेमपुर नगर पंचायत में कई स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा निशुल्क ठंडा जल के लिए आरो प्लांट लगे तो है लेकिन लगभग सारे आरो प्लांट बंद पड़े है ।नगर पंचायत के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस तरफ नही पड़ रही है । वैसे नगर पंचायत सलेमपुर के वर्तमान अधिशासी अधिकारी अपने द्वारा किए कार्यों से इनकी चर्चा जोरों पर रहती है । वैसे देखा जाय तो सलेमपुर नगर पंचायत में पूर्व के नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा ही नगर में ठंडा पानी का आरो सिस्टम लगाया गया है ।लेकिन इनकी मरम्मत तक वर्तमान में नहीं हो सका । जान लेवा गर्मी में जनता पानी पीने के लिए इधर उधर भटक रही है । नेकिन नगर पंचायत में कही भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में लोगो को प्यास बुझाने के लिए पानी के बोतल का सहारा लेना पड़ता है ।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज