Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अधीक्षण अभियंता से समस्या निस्तारण की मांग:केशवचन्द यादव

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अधीक्षण अभियंता से समस्या निस्तारण की मांग:केशवचन्द यादव

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)भाटपार रानी तहसील /विधान सभा क्षेत्र विद्युत समस्या को ले उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस नेता केशव चन्द यादव जो पूर्व में भाटपार रानी से विधान सभा से चुनाव लड़ चुके हैं, एवं सपा के जिला सचिव यूथ ब्रिगेड मंटू यादव द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 देवरिया के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसी) से मिल कर जिले के भाटपार रानी तहसील/विधान सभा में आए दिन हो रहे विद्युत शॉर्ट सर्किट एवं उससे होने वाले शट डाउन से निजात दिलाने विद्युत पोल तार बदलने हेतु बार-बार बजट आने फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में पोल तार नहीं बदले जाने से आए दिन आ रही विद्युत समस्या संबंधित अपनी मांग को रखा।
प्राप्त समाचार के मुताबिक
भाटपार रानी तहसील/विधान सभा क्षेत्र के विद्युत समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस नेता केशव चन्द यादव जो भाटपार रानी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, एवं सपा के जिला सचिव यूथ ब्रिगेड मंटू यादव द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि 0 देवरिया के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसी) से मिल कर जिले में आए दिन हो रहे विद्युत शॉर्ट सर्किट एवं उससे होने वाले शट डाउन से निजात दिलाने एवं विद्युत पोल एवं तार को बदले जाने हेतु बार-बार बजट आने एवं फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में पोल तार नहीं बदले जाने से आए दिन आ रही विद्युत समस्या संबंधित अपनी मांग को रखा जिससे जनहित के इस मांग को ले कर जिले के मुख्य विद्युत अधिकारी अधीक्षण अभियंता (एसी ) के द्वारा उक्त के शिकायत का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने एवं कराने का आश्वासन सहित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं जिससे संबंधित विद्युत वितरण खण्ड क्षेत्र में निर्वाध रूप में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित किया जाता रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments