सपाइयों ने दो मिनट का मौन रखकर व्यक्त की संवेदना - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपाइयों ने दो मिनट का मौन रखकर व्यक्त की संवेदना

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)10 अक्टूबर..

समाज वादी पार्टी के संरक्षक धरती पुत्र मुलायम सिंह के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अवाक रह गये।
उतरौला तहसील क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के दर्ज़नों कार्यकर्ताओं‌ ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दयाल यादव के अगुवाई में दो मिनट का मौन रखकर नेता जी के प्रति शोक‌ संवेदना व्यक्त‌ की।
सपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल यादव ने कहा कि नेता जी स्वच्छ छवि‌ के नेता थे‌ वह दलित,पिछड़े, अल्प संख्यक, गरीब,किसान और मजदूरों के मसीहा थे। ये मेरा दुर्भाग्य है कि आज वह हमारे बीच नहीं रहे उनकी कमी का महसूस आज पूरा देश कर रहा है।श्रद्धांजलि शोक सभा में सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खां,सभासद‌ बीरे ,मोहम्मद हनीफ खां, मोहम्मद अबरार,मोहम्मद समी,रक्षा राम यादव, मंगल सिंह यादव,जगन्नाथ,नरसिंह यादव रक्षाराम उर्फ मोटे यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सँवाददात बलरामपुर..