कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) दुदही विकास खंड में तैनात रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा के गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकार के व्यवहार और उनकी कार्यशैली व कार्य के प्रति लगन की सराहना करते हुए, उनके कार्यकाल को यादगार बताया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें से दुदही ब्लाक में तैनात रहे बीईओ देवमुनि वर्मा का स्नानांतरण पड़ोसी जनपद देवरिया के लिए हुआ है। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि इस क्षेत्र ने जो सहयोग व प्यार दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है, स्थानांतरण सर्विस में चलने वाली एक निरंतर प्रक्रिया है, परंतु दुदही का सेवाकाल उन्हें सदैव स्मरण रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय ने सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यकाल यादगार रहेगा। लगभग एक वर्ष के अपने सेवाकाल में उन्होंने शिक्षा का स्तर सुधारने एवं विद्यालयों को निपुण बनाने का अथक प्रयास किया। इस मौके पर शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर, माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल, जूशिसं के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, विद्या सिंह, ओपी सिंह, शिवशंकर तिवारी, अजय कुमार, गिरिजेश गौतम आदि मौजूद रहे।
More Stories
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित