Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रतिभा को विकसित होने से कोई नही रोक सकता - रामप्यारे राम

प्रतिभा को विकसित होने से कोई नही रोक सकता – रामप्यारे राम

उच्च विद्यालय सोहनाग व महात्मा बुद्ध स्कूल सलेमपुर में पढ़ने वाले सगे भाइयों का हुआ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अगर व्यक्ति के अंदर प्रतिभा है तो उसे विकसित होने से कोई भी नही रोक सकता है, गरीबी भी इसमें रुकावट पैदा नही कर सकती है।उक्त बातें क्षेत्र के उच्च विद्यालय सोहनाग के होनहार छात्र सिद्धार्थ राज व उसके सगे भाई समर्थ राज के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर रामप्यारे राम ने कहा। उन्होंने कहा कि इन दोनों भाइयों का चयन उत्तराखंड स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है।आज समाज के लोगों को इन बच्चों से सीख लेने की जरूरत है जो सरकारी स्कूलों को कम आंकते हैं। प्रधानाध्यापक जय किशुन ने बताया कि सिद्धार्थ व समर्थ बहुत ही गरीब परिवार के लड़कें है इसके पिता प्रशांत सेठी सिलाई का काम करते है,माता सुजाता सेठी भी मजदूरी करती है।यह मूल रूप से उड़ीसा के जगतसिंहपुर जनपद के कुंजक तहसील क्षेत्र के निर्मला पाइक साइक गांव के निवासी हैं।सलेमपुर नगर के चेरो रोड पर किराए के मकान में रहते हैं। सिद्धार्थ रोज हमारे साथ ही सलेमपुर से सोहनाग आकर शिक्षा ग्रहण किया है। सिद्धार्थ के विद्यालय पहुँचते ही विद्यालय के अध्यापक व बच्चों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्यारे राम,जयप्रकाश सिंह, बृजेश द्विवेदी, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप गौंड, धनन्जय कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह, प्रशांत शेठी, जय किशुन, रविप्रकाश, धीरेन्द्र द्विवेदी, रविप्रताप सिंह, रंजना श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, सुजाता ,बरकत अली आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments