Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedपुलिस की सक्रियता से 48 घंटे के बोलेरो बरामद

पुलिस की सक्रियता से 48 घंटे के बोलेरो बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में बीते दो दिन पूर्व घर के दरवाजे पर खड़ी चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने 48 घंटे में बरामद कर लिया लेकिन मौके से गाड़ी में बैठे तीन शातिर चोर फरार हो गए।
बताते चले कि बीते गुरुवार की देर रात में स्थानीय कस्बे के टीचर कालोनी से घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस चोरी की गाड़ी को खोजने में जुट गई। मुखबिर द्वारा सूचित किया गया कि चोरी हुई बोलेरो ठूठीबारी से नौतनवां की तरफ जा रही है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और परसामलिक के समीप पुलिस को देख शातिर चोर बोलेरो गाड़ी वही छोड़ फरार हो गए लेकिन गाड़ी से अपना मोबाइल फोन ले जाना भूल गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी और मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी नीरज राय ने बताया कि बरामद गाड़ी को वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है व मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments