Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorized"मां" के चरणों में जय प्रकाश की लागी लगन भव्य मंदिर का...

“मां” के चरणों में जय प्रकाश की लागी लगन भव्य मंदिर का कराया निर्माण

जगन चक ग्राम में भव्य काली मन्दिर निर्माण स्थानीय लोगों ने भी यथा शक्ति किया सहयोग

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुम्बई में रहने वाले दुबे परिवार जिनकी पहचान क्षेत्र में दुबे स्टेट के नाम से है ने मा के चरणों के भक्ति भावना से प्रेरित हो भव्य एवं दिव्य काली मन्दिर का महज 10 माह में निर्माण पूर्ण कराया है। जिस मंदिर में माता काली की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सुरु कर दिया गया है।


पूरे बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र का अब तक का सबसे भव्य एवं दिव्य काली मन्दिर बन कर तैयार हो गया है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में ऐसा भव्य काली मन्दिर और कहीं नहीं है। वहीं यज्ञ के जरिए मां काली के मूर्ति स्थापना एवं उनकी प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ शुरू हो चुका है।
जो 15 फरवरी तक चलेगा और माँ की आशीर्वाद एवं पूजा पाठ के।
काली माई मंदिर मूर्ति स्थापना समारोह 15 को होगी पूरी लोगों के बताए मुताबिक भाटपार रानी,तहसील क्षेत्र के विकास खंड बनकटा के ग्राम जगन चक में काली माई मंदिर मूर्तिलिए समपिर्त हो जाएगा स्थापना समारोह यज्ञ के पूर्व इस गांव में अब तक इससे पहले कोई यज्ञ कभी नहीं हुआ है।
इस मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में समस्त ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामवासी एवं आयोजक मण्डल का क्षेत्र के लोगो को सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाने तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की चाहत रखी है। कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार हैं। जो शुरू हुई है कलश यात्रा प्रारंभ, वेदी व मंडप निर्माण, 12 फरवरी से 14 फरवरी सत चंडी महायज्ञ ,15 फरवरी को मूर्ति स्थापना, पूर्णाहुति,दो पहर12 से 2 बजे भजन संध्या व महाप्रसाद भंडारा शाम 4 बजे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम की शोभा एवं आयोजन समस्त ग्राम वासियों से प्राप्त सहयोग सहित अपने खुद के सहयोग से किया जा रहा है। जो इस दुबे स्टेट परिवार के वर्तमान मुखिया जय प्रकाश दुबे हैं , परिवार के अन्य सदस्य ओम प्रकाश दुबे, अमित प्रकाश दुबे एवं शुभ चिंतक विष्णु पांडेय, ब्रह्मा पांडेय, विनोद दुबे, सचिन कुमार पांडेय, अनिल दुबे, छोटे लाल दुबे, ब्यास जी पांडेय, सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments