Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफेंसिंग ऐंगल की चोरी में पांच आरोपी गिरफ्तार चोरी के एंगल बरामद

फेंसिंग ऐंगल की चोरी में पांच आरोपी गिरफ्तार चोरी के एंगल बरामद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में लग रहे फेंसिंग ऐंगल तार कुछ दिन पूर्व चोर चोरी कर ले गये थे इस सम्बन्ध में वन विभाग की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था इस घटना को पुलिस अधीक्षक ने भी गंभीरता से लिया था सुजौली पुलिस को शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे।
कटनिया घाट संरक्षित वन्य जीव विभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ क्षेत्रों में जंगल के चारों तरफ तार फेंसिंग ऐंगल लगाने का कार्य किया जा रहा था वन विभाग ने यह कदम जंगली जानवरों को ग्रामीण इलाकों में जाने से रोकने के लिए उठाया था लेकिन फेंसिंग तार और ऐंगल चोरों के निगाह में आ गए चोरों ने फेंसिंग तार काट डाला और ऐंगल उखाड़ ले गये, जहां घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने सिधौली थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जिसपर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर
प्रभारी निरीक्षक सुजौली ने उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध, अरबिन्द कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अमित गुप्ता, जगदीश कुमार, आरक्षी विपिन कुमार, मनीष यादव के नेतृत्व में टीम का ठीक करो चोरी की घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था गठित टीम ने स्वर्ग ऋषि करते फेस फेसिंग तार और ऐंगल चोरी करने वाले गिरोह के लोगों का पता लगा लिया। इस मामले में अवधराम पुत्र धनपत, सोनू पुत्र जहूर अली निवासी उधरहना, सफीक पुत्र इब्राहीम निवासी मीरपुर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी,
राज कुमार पुत्र बुद्ध राम निवासी आजमगढपुरवा कारीकोट तथा बबलू पुत्र सदा नन्द निवासी कैलाशपुरी चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया इन लोगों के पास से चोरी किए गये फेसिंग तारों ऐंगल भी बरामद किए गये हैं पांचवा आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments