पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
पीड़ित से जिला अस्पताल में मिले डीआईजी, दिए खुलासा की निर्देश
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली नानपारा थाना क्षेत्र में घर वापस लौट रहे एक सर्राफा व्यवसाई के साथ अज्ञात तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर हमला कर दिया, धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के बाद ₹50000 के नगदी सोना और चांदी लूट कर फरार हो गये। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां व्यापारी की हालत खतरे से बाहर है,पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और पुलिस उपाधीक्षक नानपारा राहुल पांडेय ने भी घटना स्थल निरीक्षण किया है, डीआईजी देवीपाटन मंडल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल व्यापारी का हाल जाना और खुलासा करने के लिए निर्देशित किया।
कोतवाली नानपारा अन्तर्गत शिवालय बाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी आभूषण व्यवसाई हैं और वह आभूषण की दुकान का संचालन बुधवा गांव में करते हैं। प्रतिदिन की तरह वह दुकान बन्द कर बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे और अमित के पास पूरे दिन के बिक्री का 50 हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी का जेवरात लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे कि तीन अज्ञात बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें नई बस्ती नहर पुलिया के पास ओवरटेक कर रोक लिया और इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। नकदी और गहने लूट कर फरार हो गये। घायल पड़े व्यापारी की जानकारी राहगीरों ने फोन पर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मिथिलेश कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और उनकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नानपारा राहुल कुमार पांडेय भी घटना स्तर पर पहुंचे जहां घायल व्यापारी की हालत देखते हुए तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और व्यापारी खतरे से बाहर है और इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक को दी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश भी दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया की लूट की वारदात हुई है पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी होने पर देर रात को एसपी और एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए चार टीमें गठित की है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस उपाधीक्षक नानपारा निर्देशन में अति शीघ्र घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सीसीटीवी फुटेज करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं डीआईजी एपी सिंह जिला अस्पताल कर घायल सराफा व्यवसाई और फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में मारपीट में घायल युवती का हाल जाना, घटना की खुलासे के निर्देश दिये इस दौरान एसपी वृन्दा शुक्ला, एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया