प्रेमिका से मिलने पहुचे आशिक की हुई कुटाई - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेमिका से मिलने पहुचे आशिक की हुई कुटाई

प्रेमी को पिटाता देख प्रेमिका ने अपने भाई की ही जमकर करदी धुनाई मामला पहुंचा थाने

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मचगई जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जानकारी होने पर प्रेमिका ने अपने भाई की जमकर कुटाई कर दिया।इसके बाद उसने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दे दिया। प्रेमिका की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची, जहां देर शाम तक पंचायत चलती रही। तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का दूसरे गांव की युवती से प्रेम संबंध है। वह बुधवार की दोपहर प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया। उस समय प्रेमिका बाजार गई थी। प्रेमिका के भाई व परिजनों को मामले की जानकारी हो गई। उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर प्रेमिका घर पहुंची और अपने भाई को पीटने लगी। इसके बाद परिजनों ने युवती की भी जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका ने डायल 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल व अन्य लोगों को थाने ले आई।