Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedभाजपा मण्डल की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

भाजपा मण्डल की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर मण्डल की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिचाई विभाग के डाकबंगले किया गया। भाजपा नेता संजय तिवारी ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग बूथों पर 24 घंटे का प्रवास करें। इस दौरान प्रत्येक बूथों में दीवार लेखन तथा पांच जगहों पर कमल का निशान बनाने का काम करें। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं समेत देशहित में किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
मण्डल प्रभारी दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर फिर से जीत कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।
मण्डल अध्यक्ष अमरदत्त यादव ने कार्यशाला में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने किया।
उक्त अवसर पर जयनाथ कुशवाहा कन्हैया लाल जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू, ओमप्रकाश यादव आदि ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया।
उक्त अवसर पर नितेश चौबे,पुनीत यादव,धनन्जय चतुर्वेदी,विनय पाण्डेय,अनूप उपाध्याय,रविशंकर मिश्र,अनूप मिश्रा दीपक श्रीवास्तव,कृष्णकांत तिवारी,अनिल ठाकुर,छोटेलाल गुप्ता,भोला बाबा,राघवेंद्र पासवान,विनय तिवारी,अजय गौतम,विपिन चन्द्रा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments