Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedग्रामीण न्यायालय का गठन या वकीलों के साथ ठगन?

ग्रामीण न्यायालय का गठन या वकीलों के साथ ठगन?

ग्रामीण न्यायालय के विरोध मे वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता गुरुवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर चक्काजाम भी किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ग्रामीण न्यायालय के गठन की अधिसूचना जारी किये जाने का घोर विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा संगठन एक दशक से अधिक समय से इस संबंध में आंदोलनरत है, उसके बावजूद हमारी बात को अनसुनी करके ग्रामीण न्यायालय का गठन कर दिया गया है। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस संबंध में आंदोलन को और धार देने के लिए एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। चक्का जाम करने वालों में पूर्व मंत्री राजेश सिंह पाराशर, अनिल सिंह सह मंत्री, रामनारायण राय चंचल, शशिकांत मिश्रा, पूर्व सहमंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, नरसिंह नारायण सिंह, अजीत सिंह, मनोज सिंहआदि बहुत से अधिवक्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments