Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनारक्षित बनारस-भटनी गाड़ी अब सिटी से चलाई जाएगी

अनारक्षित बनारस-भटनी गाड़ी अब सिटी से चलाई जाएगी

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी स्टेशन के किये गये यार्ड रिमाडलिंग के फलस्वरूप 31 जनवरी से 29 फरवरी,2024 तक 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस के स्थान पर वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से 31 जनवरी,2024 तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 01 फरवरी से 30 अप्रैल,2024 तक 90 फेरों के लिये किया जायेगा । विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का मार्ग,ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments