Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedतालाब के जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा ,जिम्मेदार मौन

तालाब के जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा ,जिम्मेदार मौन

श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम देवरिया मैनहा में तालाब के जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है ।पीड़ित असलम पुत्र हसनू निवासी देवरिया मैनहा ने जिला अधिकारी बलरामपुर को शिकायत पत्र देकर दबंगो द्वारा तालाब किए गए अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाया है।
ग्राम देवरिया मैनहा निवासी असलम पुत्र हसनू ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसी गांव के मेहदी हसन पुत्र असगर अली व शरीफ हसन पुत्र असगर अली ने गाटा संख्या 241 जो तालाब की भूमि है विपक्षी द्वारा तालाब को अवैध रूप से कब्जा कर लिए है ।उपजिलाधिकारी उतरौला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाके कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments