December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बालिका दिवस पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें छात्राएं: सीएमओ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।  जिले में 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जायेगा, जिसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमे जिले के किसी भी विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए अभिशाप विषय पर तीन सौ शब्दों की निबंध प्रतियोगिता, हम भारत की बेटियां सबसे आगे विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, डिजिटल पीढ़ी हमारी पीढ़ी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए अभिशाप विषय निबंध और हम भारत की बेटियां सबसे आगे विषय पर पोस्टर (चित्रकारी) तैयार कर 23 जनवरी को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ कार्तिकेय पाण्डेय के मोबाइल नंबर 9532682684 पर संपर्क कर जमा कर सकते है। जिससे उनका मूल्यांकन किया जा सके। 24 जनवरी को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में डिजिटल पीढ़ी हमारी पीढ़ी विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता और कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा|