
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में बरगदवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बीती रात क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 508/13 के समीप से लावारिस हालत में 85 बोरी धान बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आसपास के स्थानीय गांव के लोगों से उक्त सामान के मालिक के बारे में पूछा गया तो कोई भी उस सामान का मालिकाना हक जाहिर नहीं किया। बताया जाता है कि बार्डर पर उक्त लावारिस धान अवैध तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जाने के उद्देश्य से रखा गया था।
इस बाबत एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट राजीव पायलट ने बताया कि लावारिस हालात में धान बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल को सौंप दिया गया है।
More Stories
मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार