
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के कार्यालय मे जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कंपनी फरेंदा के कंपनी कमांडर मुरलीधर यादव एवं कंपनी निचलौल के प्लाटून कमांडर हरिशंकर पांडेय के रिटायरमेंट पर कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड्स महराजगंज में दोनों मानदेयी अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई की गई। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स महराजगंज विंध्याचल पाठक ने कहा कि सरकारी जिम्मेदारियों से मुक्त सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों को उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन यह किसी भी सेवा के उपरांत जीवन का अगला और अहम पड़ाव होता है। ऐसे समय में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए अपने समाज और अपने देश के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। अतः ऐसे व्यक्ति खुद को सिर्फ रिटायर्ड समझें, टायर्ड नहीं। इस दौरान जिला कमांडेंट सहायक अनिल श्रीवास्तव, बी ओ निचलौल सत्य नारायण,कंपनी कमांडर सदर जयराम पटेल,सहायक कंपनी कमांडर उदयराज मुनि त्रिपाठी सहित जनपद के सभी कंपनी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम