
बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
स्व जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार का मैच राहुल डाका दिल्ली और बुद्धिस्ट नेशनल फैमिली कामरेडस महामात्रा मुंबई के बीच खेला गया।मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली ने 1/0 से मुंबई की टीम को पराजित कर मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बसपा नेता परवेज आलम व उमर खान ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में दिल्ली टीम के 9 नंबर जर्सी में करन ने एक मैदानी गोल दागकर टीम को मजबूती दिलाई,वही मुंबई की टीम का खाता तक नही खुल सका।दूसरे हाफ में दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूझते रहे,
लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी।प्रतियोगिता को दिल्ली ने 1/0 से मुंबई को हराकर जीत दर्ज किया।इस दौरान आयोजक अजय मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित वैदय,अखिलेश मंडल एवं कमेंट्री आवाज के जादूगर अंगद तिवारी ने किया।
इस दौरान राजेश गुप्ता,प्रमोद मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया, इरशाद,अमर सिंह,सोनू वर्मा,भोलू शर्मा,मो फतेह,डा कमरे आलम,वसीम अहमद,रोमी मिश्रा,एसरार अहमद, अलाउद्दीन खान,विजय मद्धेशिया,प्रेम कुशवाहा,अरविंद सिंह,प्रमोद जायसवाल,समसुद्दीन,मान सिंह पटेल,राकेश श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,रामानंद यादव,धनंजय दूबे, सुखनंदन यादव आदि मौजूद रहे।आज का मैच कोलकता बनाम मुंबई और नेपाल बनाम लखनऊ टीम के बीच खेला जाएगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम