देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने दुर्गापूजा/विजयादशमी त्यौहार अंतर्गत सम्पन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु 68 मजिस्ट्रेट थानावार तथा 08 रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। उन्होंने नामित मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि जनपद के मूर्ति विसर्जन/संवेदनशील स्थान पर उपस्थित रहकर मूर्ति विसर्जन कराएंगे, विवादों और समस्याओं का निस्तारण करेंगे ताकि किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति न उत्पन्न होने पाए तथा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न हो सके। कार्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात ही तैनाती स्थल को छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि पूर्व से भ्रमण कर अपने तैनाती स्थल पर मूर्तियों के विसर्जन के कार्यक्रम की भी जानकारी एकत्र कर लें, क्योंकि मूर्तियों के विसर्जन का कार्यक्रम कई दिनों तक चलता है। तैनात मजिस्ट्रेटगण आवश्यकता अनुसार कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के संबंध में स्व विवेक से निर्णय लेंगे तथा गंभीर स्थिति की सूचना तत्काल जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को देंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने त्यौहार सकुशल हो, इसके लिए तहसील सदर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सलेमपुर व भाटपार रानी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा तहसील बरहज व रुद्रपुर के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी नामित किया है। जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्र अधिकारी संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लेंगे तथा उन संबंधित विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श करके आवश्यक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लेंगे, जिससे उपरोक्त त्यौहार शांति में एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए उत्तरदायी होंगे।
मजिस्ट्रेटगण अपने तैनाती स्थल पर विसर्जन के रूट प्लान की पूर्व में ही योजना बना लें तथा इसे दृढ़ता से लागू कर लें। मूर्ति विसर्जन आदि के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक न हो। से लागू किया। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो एवं बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाय। मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन सख्ती से किया जाए। जन सुविधाएं यथा बिजली, पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। आकस्मिकता के दृष्टिगत सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार हालत में रखा जाए एवं डॉक्टर तथा पैरा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी राउण्ड द क्लॉक लगायी जाए। धारा-144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हो रहा हो, वहाँ तत्काल विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। विसर्जन स्थलों पर मूर्ति विसर्जन सुगमता से कराये जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा रही है सम्बन्धित मजिस्ट्रेटगण का दायित्व है कि वे इनकी व्यवस्था प्रभावी रूप से सुनिश्चित करायें। यह सुनिश्चित किया जाय कि यथासम्भव पुल से नदी / तालाब में सीधे मूर्ति विसर्जित न की जाय ।जिन कर्मचारियों की ड्यूटी विसर्जन स्थल के पास स्थित पाण्डाल में लगी हो, उनकी ससमय उपस्थिति सुनिश्चित रखी जाय। उपर्युक्त दिशा निर्देश उदाहरण स्वरूप हैं ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेटगण / पुलिस अधिकारी समय-समय पर उत्पन्न होने वाले समस्याओं का निराकरण अपने विवेक का प्रयोग करते हुए करायेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इस अवसर पर सामाजिक / साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था उक्त के अतिरिक्त 08 अधिकारीगण की तैनाती रिजर्व के रूप में की गई है, जो अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) के निवर्तन पर रहेंगे रिज़र्व मजिस्ट्रेटगण की सेवा आवश्यकतानुसार ली जायेगी। अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, अपर उप जिलाधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उप कृषि निदेशक तथा एस०डी०ओ० वन विभाग की तैनाती रिजर्व के रूप में की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने थाना कोतवाली अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल लच्छीराम पोखरा, परमार्थी पोखरा हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी, गायत्री मंदिर, देवरही मंदिर, सोमनाथ मंदिर हेतु सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड देवरिया, हनुमान मंदिर पोखरा व हथिया पोखरा हेतु खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया, सोंदा ताल व कठिनइया हेतु अपर सांख्यिकी अधिकारी देवरिया, महावा पुल हेतु बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी भाटपार रानी तथा रुच्चापार मंदिर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट ने थाना रामपुर कारखाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल पटनवा पुल हेतु तहसीलदार सदर तथा गोरया घाट हेतु खंड विकास अधिकारी पथरदेवा को मजिस्ट्रेट नामित किया है। थाना बरियारपुर अंतर्गत नौतन हथियागढ़ हेतु खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, महुआपाटन हेतु तहसीलदार देवरिया, थाना महुआडीह अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल हेतिमपुर हेतु नायब तहसीलदार बखरा, बाघौचघाट गांव पोखरा व नहर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा एवं पकहा घाट हेतु समाज कल्याण अधिकारी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। थाना तरकुलवा अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल सपही घाट व त्रिमुहानी घाट हेतु खंड विकास अधिकारी तरकुलवा, बसंतपुर धूसी घाट हेतु सहायक खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना, रामनगर पुल/घाट गढ़रामपुर हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी तरकुलवा, कामधेनवा घाट, भिरवाघाट व नौतन घाट हेतु प्राचार्य डाइट प्रशिक्षण केंद्र रामपुर कारखाना, कोंहवलिया घाट व नारायणपुर घाट हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, खनुआ नालाघाट हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, कवला मुंडेरा घाट हेतु जिला विकास अधिकारी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। थाना रुद्रपुर अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल पिडरा घाट हेतु जिला कृषि अधिकारी, उसरा पुल हेतु जू0ई0उ0प्र0 जल निगम(नगरी), सेमरौना पुल हेतु नायब तहसीलदार रुद्रपुर, बैरिया घाट हेतु वाणिज्य कर अधिकारी, नकटापार के लिए वाणिज्य कर अधिकारी देवरिया, कुर्ना नाला रुद्रपुर हेतु जिला होम्योपैथ जिला चिकित्सालय देवरिया, भुसउल घाट व हडही पुल प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, करिहवा पुल हेतु अवर अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, मझना नाला हेतु अवर अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, नरायनपुर घाट हेतु प्रबंधक ग्रामोद्योग देवरिया, मझवलिया नाला हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी, सेमरी पुल हेतु जिला मलेरिया अधिकारी, कम्हरिया हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, थाना गौरी बाजार अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल नकटा नाला हेतु जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, मझना नाला हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी बैतालपुर, चरियांव खास हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर,विशुनपुर पोखरा हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर, थाना मदनपुर अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल ददरी घाट हेतु नायब तहसीलदार रुद्रपुर, सेमरा घाट हेतु मुख पशु चिकित्सा अधिकारी, थाना एकौना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल भेड़ी घाट हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुद्रपुर, नरायनपुर पुल हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, पिड़रा पुल हेतु सहायक खंड विकास अधिकारी सदर, थाना बरहज अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल थानाघाट हेतु नायब तहसीलदार बरहज, कपरवार घाट / रोड हेतु तहसीलदार बरहज, साखाघाट हेतु निरीक्षण बाट माप देवरिया, दुर्ग नाला हेतु निरीक्षण बाट माप देवरिया, तिलौली घाट हेतु सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग देवरिया, पैना घाट हेतु सहायक अभियंता विद्युत वितरण उपखंड बरहज, गड़ौनाघाट व मौना पोखरा हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी सलेमपुर, मईल थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल भागलपुर घाघरा नदी हेतु नायब तहसीलदार बरहज, सलेमपुर थाना अंतर्गत नदावर घाट हेतु नायब तहसीलदार सलेमपुर, लार थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल चनुकी घाट हेतु तहसीलदार भाटपार रानी, मेहरौना घाट हेतु नायब तहसीलदार भाटपार रानी, सोहगरा घाट व परासी चकलाल हेतु तहसीलदार न्यायिक भाटपार रानी, भाटपार रानी थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल चनुकी घाट हेतु पूर्ति निरीक्षक भाटपार रानी, दनउर घाट हेतु खंड विकास अधिकारी भाटपार रानी तथा भवानीछापर हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनकटा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। थाना भटनी अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल मण्डल पुल वीरसिंहपुर व शिवघाट हेतु तहसीलदार सलेमपुर, चौथा घाट हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भटनी, प्यासीघाट हेतु रा0आ0चि0 भाटपार रानी, थाना खामपार अंतर्गत भरही नदी भवानी छापर हेतु रा0आ0चि0 मौनागढ़वा, चकिया कोठी हेतु अपर सांख्यिकीय अधिकारी देवरिया, किरवनिया पुल कुकुरघाटी हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी कुक्कर भटनी, बनकटा थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल स्याही नदी स्याही घाट हेतु खण्ड विकास अधिकारी बनकटा, महुअवा घाट हेतु खण्ड विकास अधिकारी सलेमपुर, बहियारीपुर हेतु तहसीलदार भाटपाररानी, सेहनपुरा पोखरा हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरी बाजार, थाना खुखुन्दू अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल पड़री पाण्डेय/ पड़री बाजार हेतु सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देवरिया को मजिस्ट्रेट नामित किया है।
More Stories
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट