
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर बाजार के पास बोलेरो की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अबू सालिक पुत्र अज्ञात निवासी खैरा बाद कोतवाली मुहम्मदाबाद जिला मऊ जो अपने ननिहाल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिन्दावल गाँव मे ननिहाल मे रहता था और दूसरा युवक बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सुबहान पुत्र कासिम एक बाइक पर सवार होकर, नसीरपुर सेआजमगढ़ की तरफ जा रहे थे जैसे ही नसीरपुर बाजार के आगे स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे हैं बोलेरो की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग बता रहे थे कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। इसी बीच पास पड़ोस के लोग एकत्रित होकर टेलीफोन द्वारा एंबुलेंस को सूचित किया जैसे ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची लोगों ने एंबुलेंस पर घायलों को बैठा दिया, एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज मे लाकर घायलों को एडमिट कराया। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायल युवकों का बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा था किन्तु खैराबाद निवासी युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट