March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराधिक गिरोह के सरगना समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय बघौचघाट अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहन चेकिंग करते हुए भ्रमणशील थे,कि लोगों एवं मुखबिर द्वारा बताया गया कि सोनू यादव पुत्र पंचमी यादव का एक सुसंगठित सक्रिय गिरोह है के सदस्य अर्जुन उर्फ राजू यादव एवं एकलाख पुत्र साजिद है।इनका एक संगठित आपराधिक गिरोह है जो जनपद स्तर पर सक्रिय है।यह संगठित गिरोह अपने आर्थिक भौतिक व अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए सामूहिक रूप से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर वध करता है।इस गिरोह से समाज में काफी दहशत व भय फैला हुआ है।समाज में उक्त के विरुद्ध गवाही देने से लोग डरते हैं। पुलिस ने उक्त गिरोह के लीडर सोनू यादव पुत्र पंचमी यादव एवं गैंग के सदस्य अर्जुन उर्फ राजू यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी सपहा नौका टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर व एकलाख पुत्र साजिद निवासी शेख सेमरी जनपद देवरिया पर, प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट देवरिया से अनुमोदित कर गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।