
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी, के स्वयंसेवकों द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। मेरा माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। रैली कॉलेज के फील्ड में गई जहां से कलश में मिट्टी रखा गया। इसके बाद छात्र छात्राओं को शहीद राजकुमार सिंह के बलिदान को बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद सिंह, राखी रावत, अभय पाण्डेय , पूनम पाण्डेय, नवनीत रावत, बलराम तिवारी, मनोज सिंह, सत्य दुबे, शुक्ला, अनीशा, पूजा, रिजवाना, निधि, अंजू, रोशनी, संध्या, ममता, निगम, प्रियम सिंह, अक्षिता, सीता धनंजय, अमृता भारती, रजनी यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम