December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीआरसी भलुअनी पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में रविवार को, ब्लाक संसाधन केंद्र भलुअनी पर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिसर में साफ सफाई की गई। कर्मचारियों ने परिसर की सफाई की। बीईओ ने कहाकि स्वछता को जीवन का प्रमुख हिस्सा बनाना होगा, तभी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए खुद के साथ आमजन को भी जागरूक करें। इस दौरान श्रवण कुमार गुप्त, रमाकांत शुक्ल, मदन मोहन मिश्र, अजय प्रजापति, सुरेंद्र यादव, शिवानन्द यादव मौजूद रहे।