
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दलित बस्ती सम्पर्क कार्यक्रम के तहत देवरिया सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी तथा नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने रामनाथ देवरिया दलित बस्ती में घर-घर सम्पर्क कर सरकार की मिली योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों से कर उन योजनाओं पर चर्चा किया और छूटे हुये पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ स्थानीय सभासद और भाजपा कार्यकर्ताओं से दिलाने को कहा।इस दौरान सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डॉक्टर बाबासाहब अम्बेडकर का जो सपना था वही योगदान बीते नौ साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों और दलितों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उज्जवला,जनधन,हर घर जल,मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड,मुफ्त शिक्षा,प्रधानमंत्री आवास,उजाला योजना,मुद्रा ऋण,किसान सम्मान निधि जैसी चलायी गयी अनेक योजनाओं का है। आज हम सरकार के उन्हीं कार्यों और प्रयासों से रूबरू हों रहे है, जिसने दलितों और पिछड़ों के जीवन में बड़ा और सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई ऐसी तमाम पहलें हैं जिनके माध्यम से विभिन्न विकास कार्यक्रमों के साथ सामाजिक कल्याण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसी के चलते पिछले नौ वर्षों के दौरान बनाई गई योजनाओं में, मोदी सरकार ने प्राथमिकता दी कि वे देश के हर वर्ग, हर कोने तक पहुंचें। भाजपा सरकार की मंशा साफ है कि वह चाहती है कि समाज में सबका बराबर रूप से विकास हो और कोई भी इस क्रम में पीछे न छूटे।
नपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सामाजिक न्याय को अत्यधिक सशक्त बनाया है,जिसका सबसे अधिक लाभ दलित समाज को मिल रहा है।मोदी सरकार ने देश के संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा के लिए नौ साल समर्पित किए हैं।
इस दौरान प्रमोद शाही,संजय राव,अम्बिकेश पाण्डेय,संजय पाण्डेय,अखिलेश मिश्रा,सभासद सुभाष तिवारी,अजय सिंह,गोविन्द मणि,दुर्गेश पाण्डेय,सुनील सिंह,राधेश्याम शुक्ला,अजित मिश्रा,रंजीत सिंह,जयदीप मणि,गोविन्द चौरसिया,सुशील सिंह,नित्यानंद पाण्डेय,वीरेन्द्र सिंह,दीपक श्रीवास्तव,संतोष पाण्डेय,सभासद जयप्रकाश शर्मा,सभासद सत्यप्रकाश सिंह पिन्टू,सभासद सौरभ तिवारी,बजरंगी मणि,राहुल कुमार आदि रहे।
More Stories
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक