July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छेड़खानी के बाद युवती की हत्या परिजनों का आरोप

परिजनों के आरोप के अलग है पुलिस का बयान

भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र का सुन्दरपार भटवलिया पाण्डेय गाँव- जहाँ बिगत तीन माह पूर्व एक युवती से छेड़ छाड़ की घटना पड़ोस के रहने वाले युवक द्वारा की गई जिसकी शिकायत जब माँ लेकर पहुंची तो दबंग किस्म के पड़ोसियों ने जम कर माँ-बेटी को पीट कर घायल कर दिया । वही पुलिस मामले को दर्ज कर जाँच मे जुट गई, इस दौरान दबंग किस्म के लोग लगातार केस वापस लेने का दबाव पीड़ित परिवार पर बनाने लगे । इसी दौरान पीड़ित युवती घर से गायब हो गई । पुलिस द्वारा और ग्रामीणों के द्वारा जानकारी हुई की युवती का शव रेलवे ट्रैक पर छत बिक्षप्त हालत मे पड़ा है और युवती का हाथ रस्सी से बंधा हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पड़ोस के दबंग युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गई । अब पीड़ित महिला अपनी बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार कराने के लिए दर दर की ठोंकर खां रही है लेकिन पुलिस इस मामले मे कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । पीड़ित माँ का आरोप है की बनकटा थाना के एक दरोगा द्वारा लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है जब की मेरी बेटी का हत्यारा अभी भी पुलिस संरक्षण मे खुलेआम घूम रहा है और हमको न्याय नहीं मिल रहा है । मेरी एक और बेटी व बेटा है वह हमें भी जान से मारने की धमकी दे रहा है ।उक्त बातें मृतका की माँ ने पत्रकारों से साक्षात्कार में कहा जिनका नाम मुन्नी देवी है।वही भाटपार के क्षेत्राधिकारी से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना है की परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज है । लेकिन उस लड़की ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दिया था और जहा उसने जान दिया वह स्थान बिहार में पड़ता है बिहार पुलिस से लड़की के पोस्टमार्डम का रिपोर्ट अभी नही आया है रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी सुलझ सकेगी ।