
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर विकासखंड के अन्तर्गत विद्युत् उपकेन्द्र खुटेहना के राजस्व हरैया गांव में लगभग 48 घंटे से बिजली ट्रांसफार्मर्स जल जाने के कारण लोग अंधेरे में हैं , जिससे 2000 की आबादी इस गर्मी में बेहाल होकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए ।
बताते चलें कि हरैया गांव में लगभग 72 से अधिक विद्युत कनेक्शनधारी हैं लेकिन 16 केबी का केवल एक ट्रांसफार्मर्स होने के कारण आए दिन जल जाता है, जिससे आम जनमानस को परेशानी होती रहती है । क्षमता से बहुत कम ट्रांसफार्मर्स है बार-बार विद्युत विभाग जेई एवं विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई लेकिन अब तक कोई निदान नहीं किया गया जिसपर कनेक्शन धारक पर केवल 16, के बी, का ट्रांसफार्मर्स होना ग्राम वासियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कैसा किया जा रहा है।
ग्रामवासी 36 घंटे से इस गर्मी से बेहाल हैं इस सन्दर्भ में जानकारी लेने के लिए जब संपर्क किया गया तो, विद्युत उपकेन्द्र खुटेहना के नवीन तिवारी का सरकारी नंबर 8004917078 नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर या बंद बता रहा था हरैया गांव के लल्लू राम, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, हंसराज, शिवनाथ, शरीफ अहमद, समीउल्लाह,राम छवि, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनशरीफ अहमद, प्रमोद कुमार, राम भवन, विजय कुमार, धनलाल तमाम ग्राम वासियों में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम