
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
पुरानी मण्डी चौराहा पर मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत भूमिगत टनल निर्माण कार्य के दृष्टिगत, पुरानी मण्डी चौराहा होकर जाने वाले तथा आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित।
अरुण चंद,अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात)कमिश्नरेट अरुण चन्द ने अवगत कराया है कि पुरानी मण्डी चौराहा पर मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत, भूमिगत टनल निर्माण कार्य के दृष्टिगत पुरानी मण्डी चौराहा होकर जाने वाले तथा आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों का 13 सितम्बर (रात्रि 10:00 बजे) से 22 सितम्बर तक निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा। जिसके क्रम में ताजव्यू चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
होटल हावर्ड प्लाजा तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का, आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।तथा
फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पर प्रतिबन्धित रहेगा। इसी क्रम में
विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर माल रोड एंव फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से अमर सिंह गेट तिराहा, बालूगंज चौकी चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
ताजव्यू चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर आगरा फोर्ट / यमुना किनारा की और जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन चाजव्यू चौराहा से अमर होटल, फूल सैय्यद चौराहा, करियप्पा चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। होटल हावर्ड प्लाजा व फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर आगस फोर्ट / यमुना किनारा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम