आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास सिक्स लेन के सर्विस रोड पर सात सितंबर को, हरियाणा के दूल्हों के साथ हुई लूट की घटना के मामले में अहिरौला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के दूल्हे निजामाबाद के शीतला माता मंदिर से शादी कर ऑटो से लौट रहे थे, तभी लुटेरी दुल्हने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो गई थी।
दस सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के बावल थाना क्षेत्र के खरूमपुर गांव निवासी हरिराम ने अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के बरउद गांव निवासी रामकुमार, सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हेना गांव निवासी रामकुंदन, राज तिवारी और दो लड़कियां व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने, शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी व छल करके तीन लाख 47 हजार रुपये व कुछ जेवर व कपड़े और तीन मोबाइल लेकर भाग गए है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी। शुक्रवार को अहरौला थाने की पुलिस ने फुलवरिया बाजार में करीब 12.45 बजे अभियुक्त अंगद कुमार निवासी विहराबुजुर्ग थाना अतरौलिया, बृजेश कुमार निवासी कौड़िया शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, रामबुझ निवासी लेदौरा थाना अहरौला, राजकुमार निवासी बरऊद थाना सरपतहां जनपद जौनपुर, रामसुन्दर उर्फ कुन्दन निवासी ढेमा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर व कंचन निषाद निवासी लेदौरा (बलुहअवा) थाना अहरौला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 83,000 रुपये बरामद किए।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त