July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकारी भूखण्ड के धोखादायक इमारतो के अवैध नवनिर्माणो पर कार्यवाही कब

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
एल/विभाग मनपा कुर्ला (प.) के कार्य क्षेत्र प्रभाग क्र.१७१ बीएमसी मार्केट आरक्षित भूखंड, इस्माइल नसरुद्दीन चॉल, जब्बार हिरू चाल, बीएमसी स्कूल के पास कसाईवाड़ा कुर्ला (पु) ठेकेदार हसन मच्छी विकासक सादीक कुरेशी (राजू कालिया),सईद कुरेशी व लतीफ कुरेशी द्वारा कानून कायदो की धज्जीया उड़ाते हुए म्युनिसिपल स्कूल के साईड के छज्जो को तोडकर ईमारत मे अवैध तरिके से लिफ्ट लगाकर व स्कूल से सटकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशों की अवहेलना करते हुए, एक मंजिला इमारत को तोडकर धडल्ले से किया गया है,सात मंजिला धोखादायक ईमारत का नवनिर्माण।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार सईद कुरेशी सादीक कुरेशी उर्फ (राजू कालिया)व लतीफ कुरेशी संबंधित अवैधनिर्माणकर्ताओ पर एमआरटीपी के तहत गुन्हा दाखिल होना था, मगर ईमारती कनिष्ठ अभियंता अशोक जाधव के लेन- देन से प्रकरण को दबा दिया गया है और उक्त इमारत के नीचे ग्राउंड मे बडे पैमाने पर अडाणी पावर स्टेशन लगाया गया, जो की भविष्य मे कभी ब्लास्ट होगा तो स्कूल मे पढने वाले बच्चो का जीवन खतरे मे है।
देखना यह है कि क्या उक्त विषय को संज्ञान मे लेकर अनाधिकृत इमारत के नवनिर्माण पर क्या सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ,तोडक कार्रवाई करते हुये अवैध निर्माणकर्ताओ पर पुनः एमआरटीपी दर्ज करवाएंगे या भ्रष्टाचार के आगोश मे देंगे तथास्तू का वरदान।