
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। हिंदी दिवस के अवसर पर जिले भर में अनेक सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा. जयसिहं यादव, सहायक आचार्य हिन्दी विभाग, सिद्धार्थ विश्ववविद्यालय कपिलवस्तु एवं विशिष्टअतिथि डा. धर्मेन्द्र कुमार, सहायक आचार्य संस्कृत विभाग सिद्धार्थ विश्ववविद्यालय, कपिलवस्तु एवं हरिराम मिश्र, शान्तिकुंज हरिद्वार ने अपने ओजस्वी एवं विद्वतापूर्ण वक्तव्यों से श्रोताओं को भाषा भाव संम्प्रेषण के विविध पक्षों से अवगत कराया ।
गोष्ठी का शुभारम्भ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन से हुआ। आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, उत्तरीय प्रदान कर स्वागत किया गया।
विचार गोष्ठी के संयोजक डा. के. एम. त्रिपाठी ने स्वागत परिचय प्रस्तुत किया तथा विषय प्रवर्तन डा.धर्मेन्द्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य, प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा संचालन डा. अमरनाथ पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे हिंदी विभाग के अतिरिक्त चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, नगेंद्र सिंह, मनीष कुमार, दीपक सिंह, नीरज राव, सीमा पांडेय, शालिनी मिश्रा, पूनम उपाध्याय, कल्याणी तिवारी, सुनीता गौतम आदि का विशेष योगदान रहा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस