Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि समारोह कार्यक्रम का दीप जलाकर सांसद ने किया...

कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि समारोह कार्यक्रम का दीप जलाकर सांसद ने किया शुभारंभ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत पंडित अशोक मिश्रा महाविद्यालय खुटेहना में कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि समारोह आयोजित किया गया। सांसद बहराइच के अक्षयवर लाल गौड ने समारोह कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत गया, इस कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया, मुख्य अतिथि को प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य समय प्रसाद मिश्र ने माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, तथा प्रतिक चिन्ह भेंट किया बारी-बारी से सभी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य अतिथियों साथ में मंचासीन भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष को माला पहनकर स्वागत किया। तथा अनेक वक्ताओं ने समारोह में बैठे लोगों के बीच अपना विचार प्रस्तुत किया, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ ने इंटरलॉकिंग मार्ग का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि पयागपुर व जिला पंचायत सदस्य समय प्रसाद मिश्रा, मैन बहादुर सिंह के.के. सिंह, रामसमुझ वर्मा, अजय प्रताप सिंह चंद्रदेव त्रिपाठी, मनीष तिवारी, पप्पू तिवारी, मनोज कुमार, ननकऊनेता, जगदीश सिंह, अशोक गुप्ता, सहित, तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments