बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडोनी से सेवानिवृत शिक्षक मरहूम अशफाक अली की पत्नी नजमा बेगम और नगर पंचायत कैसरगंज से हाजी मरहूंम फुरकान की पत्नी ने उमराह के लिए प्रस्थान किया, दर्जनों की संख्या में लोग उमराह के लिए मक्का मदीना के लिए रवाना हुए, घर से निकलते ही नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए इस मुबारक महीने में उमराह पर जाने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलते ही अपने क्षेत्र और मुल्क में अमन चैन व शांति के लिए खुद से दुआएं मांगी। इस मौके पर अममार अहमद उर्फ चांद बाबू, शाहबाज आलम, अराफात अहमद उर्फ सनी जुम्मन अली, इस्तखार अहमद, इस्तखार अहमद, मोनू, इसरार अहमद, मोहम्मद साद, मोहम्मद असद, सद्दामअली सहित काफी संख्या में पुरुष और महिलाऐं मौजूद रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज