
एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ पशुओं की भी रखतीं हैं ख्याल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी शिवपुरा के कार्यक्षेत्र में पंचायत भवन में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे एसएसबी के पशु चिकित्सक विकास कुमार सिंह उप-कमान्डेंट के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ , सहायक के तौर पर सामान्य आरक्षी वेदप्रकाश, पी.एल मोहंती तथा सीमा चौकी शिवपुरा के जवान कार्मिक उपस्थित रहे ।
शिविर के दौरान ग्राम बक्शीगाँव, शिवपुरा,पंडित पुरवा आदि गांवों के ग्रामीण ने अपने पशुओं को चिकित्सीय परीक्षण कराया एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त की , दवाईयों का वितरण एसएसबी के कार्मिक वेदप्रकाश के द्वारा किया गया ,और पशुओं के खुराक की मात्रा के बारे भी बताया गया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ बनी रही तथा उपस्थित ग्रामीणों ने अपने पशुओं का निशुल्क इलाज करा कर लाभान्वित हुए, 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कार्यवाहक कमान्डेंट राज रंजन ने बताया की एसएसबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ सीमा क्षेत्र की जनता जो आर्थिक, सामाजिक तैर पर कमजोर हैं उनको मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम ,मानव चिकित्सा ,पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन,तथा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना और सुविधाओ को जन मानस तक पहुंचने का अथक प्रयास कर रही है। एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे जिसमे आम जनमानश अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके और साथ ही सिमांत क्षेत्र की जनता से ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभागी करने हेतु भी अपील किया गया I
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम