July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गैर इरादतन हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार 

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) गंभीरपुर थाना क्षेत्र के तियरी  संग्राम में 18 अगस्त की रात लगभग 11:00 बजे पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के पिता पुत्र को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। 5 सितंबर की  शाम देवनाथ चौहान पुत्र चिल्लर चौहान उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई, इस संबंध में मृतक के पुत्र प्रमोद चौहान ने गांव के चार लोगों के ऊपर नामजद तहरीर थाना गंभीरपुर में दिया था। स्थानीय पुलिस  मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए  तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
7 सितम्बर को उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह द्वारा थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत  मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्त बेचन यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र लगभग 19 वर्ष,  शिवम यादव पुत्र गुलाब यादव उम्र लगभग 18 वर्ष, अवनीश उर्फ सुजीत यादव पुत्र राजनाथ उर्फ रजायन यादव  उम्र लगभग 19 वर्ष निवासीगण ग्राम तियरी संग्राम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ को, तियरी संग्राम तिराहा शिवा पब्लिक स्कूल के पास से समय लगभग 6.15 बजे पुलिस ने गिरफतार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया ।