घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में चल रहा है इलाज
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कटान बाजार निवासी इंदू देवी पत्नी रामानंद व रामानंद पुत्र स्वर्गीय गोमती यादव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में उपचार चल रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए रामानंद ने बताया कि आज मेरा लड़का सिवान में भैंस चरा रहा था, इसी बीच मेरा भतीजा भी सिवान में भैंस चरा रहा था तब तक दोनों भैंस आपस में भीड़ गई, इस बात को लेकर रामानंद के लड़के ने कहा कि अपनी भैंस को दूर हांकदो हमारी भैंस घायल हो जाएगी, क्योंकि यह चार रोज में बच्चा देने वाली है इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गया, तबतक रामानंद का भतीजा भाग कर अपने घर गया और अपने पिता अभय से शिकायत की । रामानंद के अनुसार अभय नाथ घर से लाठी लेकर आया और अपने भाई रामानंद तथा भाभी इंदू को लाठी डंडी से मार कर लहू लुहान कर दिया । सूचना पाकर मौके पर 112 नंबर पहुंची और रामानंद के बच्चे को मौके पर बुलाई। इधर घायल रामानंद और उसकी पत्नी इंदू देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पहुंचकर अपना
उपचार करा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पछ से सम्पर्क नही हो पाया था। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष महाराजगंज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घायल पक्ष की तरफ से तहरीर पड़ गई है, तहरीर के अनुसार जांच की जा रही है जांच के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त