
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में लंपी रोग टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत पशु चिकित्सको की टीम पशुपालकों के यहां जाकर टीकाकरण कर रही है।
भागलपुर में पशु चिकित्सकों की टीम पशुपालकों के यहां घूम-घूम कर लंपी रोग का टीकाकरण कर रहे हैं, इससे बचाव के उपाय भी बता रहे हैं।
बता दे की लंपी रोग एक ऐसा भयंकर रोग है, जो चेचक की तरह फैलता है। पशुओं के शरीर पर जगह-जगह घाव हो जाते हैं। वह घाव अपने आप फुट कर बहने लगते हैं। जिस पर मक्खियां बैठ जाती हैं, और उनके शरीर पर कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं। इस रोग से जानवरों का बचना मुश्किल हो जाता है। इससे बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। गाय के शरीर पर हल्के-फुल्के दाग धब्बे दिखाई देने लगे तो उसका तुरंत उपचार करवाना चाहिए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। चिकित्सा टीम में डॉक्टर सुरेश यादव (पशुचिकित्साधिकारी) विनोद (अनुचर) विक्रांत कुमार (पैराबैट) अजीत कुशवाहा (वैक्सीनेटर) रविंद्र यादव पैराबैट उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम