

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी की उपस्थित में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, संतकबीरनगर द्वारा युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री किट का वितरण विकास भवन स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेण्टर (डीपीआरसी) में आयेाजित समारोह में किया गया।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवक/महिला मंगल दलों के पदाधिकारी/सदस्यों को सम्बोधित करते हुए खेलों के प्रति ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान/ओपेन जिम का निर्माण कराये जाने हेतु भूमि चिन्हांकित कराने में सहयोग देने को कहा गयाI ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल के मैदान/ओपेन जिम का निर्माण कराया जा सकें।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा कुल 162 युवक/महिला मंगल दलों जिसमें 31 युवक व 81 महिला मंगल दल सम्मिलित है, को प्रोत्साहन सामग्री किट प्रदान की गयी तथा अन्य लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया गया है। महिला मंगल दल प्रोत्साहन किट सामग्री में 05 बॉलीबाल 05 फुटबाल, 03 स्क्रीपिंग रोप, 01 एयर पम्प, 01 नेट एवं 02 बैग दिया गया। इसी प्रकार युवक मंगल दल प्रोत्साहन किट सामग्री में 05 फुटबाल, 05 बालीबॉल, 01 फिटनेस ट्यूब, 01 एयर पम्प, 01 नेट एवं 02 बैग दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, उपक्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत कौशलाधीश पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी सहित समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सहित पी०आर०डी० स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस