July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सघन मिशन इन्द्रधनुष: 3 चरणों में चलेगा अभियान , 7 अगस्त से 14 अक्टूबर तक होगा टीकाकरण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिरूद्ध कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में बहुत से बच्चे जो विभिन्न कारणों से टीकाकरण से वंचित है जिनमें 12 जानलेवा बीमारी (जैसे- टी०बी०, पोलियो, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हेपिटाइटिस बी, हीमोफिलेस इन्फ्लूएंजा, मिजिल्स, रूबेला, जे०ई० न्यूमोकोकल आदि) से ग्रसित होने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण से वंचित होने का एक प्रमुख कारण है कुछ लोगो में टीकाकरण के प्रति उदासीनता, झिझक, टीकाकरण उपरान्त मामूली प्रभाव का डर एवं जागरूकता की कमी जिसको हम जागरूकता के माध्यम से दूर कर सकते हैं तथा अपने गाँव को, अपने जनपद को तथा प्रदेश को इन जानलेवा बीमारीयों से मुक्त कर के अपने बच्चों को एक स्वस्थ भविष्य दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बुखार के साथ शरीर पर दाने (मिजिल्स) एवं बुखार के साथ खांसी एवं गले में दर्द (डिप्थीरिया) के मरीजों को निकटतम अस्पताल में इलाज हेतु सन्दर्भित करें ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान- सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 तीन चरण में आयोजित किया जाएगाl जो क्रमशः 07 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023, 11 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023 एवं 09 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमें समुदाय स्तर पर गाँव में गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।