
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/आपरेशन का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व सिंह बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
राजेश कुमार सिंह ने बी-टेक की डिग्री 1995 में आई आई टी रुड़की से एवं एम-टेक की डिग्री 1998 में काशी हिन्दूविश्वविद्यालय,वाराणसी से अर्जित की है । राजेश सिंह इण्डियन रेलवे स्टोर सर्विसेज के माध्यम से वर्ष 2001 में रेल सेवा में आये और अपने कैरियर की शुरुआत पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल से 2004 में सहायक मंडल सामाग्री प्रबन्धक के पद से किया। इसके उपरान्त आपने बनारस रेल इंजन कारखाना में उप मुख्य सामाग्री प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक के पद पर कार्य करते हुए, अपने क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं।
सिंह को अपने विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, जिसके फलस्वरूप आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!