July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन की समय सारणी की जारी, दस अक्तूबर तक आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया है कि शैक्षाणिक वर्ष 2023-24 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनार्न्तगत सम्बन्धित विद्यालयों को मास्टर डाटा में सम्मिलित होने तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की समय सारिणी के अनुसार प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जानाl जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने हेतु दिनांक 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक की अवधि निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार सम्बन्धित
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की अवधि दिनांक 08 अगस्त 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 अगस्त 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकेगा। छात्र द्वारा आनलाइन आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 13 अक्टूबर 2023 तक छात्र/छात्राओं द्वारा किए गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना होगा।
इसी प्रकार छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करान, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अवधि 14 अगस्त 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु आवेदन छात्रवृत्ति की वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे, अन्य किसी माध्यम से कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नही किया जायेगा।