
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार भी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार से मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि योजना में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से किया गया। जिसमे विभिन्न परियोजनाओं में कुल 103 पात्र एवं 63 अपात्र आवेदनों का अनुमोदन किया गया। 103 पात्र आवेदकों का रेंडमाइजेशन कर निदेशालय को प्रेषित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य बस्ती मंडल बस्ती ब्रजेश हलवाई, डी. सी.मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, एल.डी. एम, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विजय कुमार, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र अरविंद सिंह, प्रगति शील मत्स्य पालक राम देव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल