
कांग्रेस की बैठक में जन समस्याओं को लेकर संघर्ष की बनी रणनीति
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर हुई,जिसमें जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि आज जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त हो गई है। भाजपा जो भी वादा जनता से की थी उस पर वह खरी नहीं उतरी है।जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि अवर्षण के कारण पूरा जिला परेशान हैं, सरकार किसानों की पीड़ा को देखते हुए जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे। पूरे जिले की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। गावों में बिजली न मिलने से खेतों की सिंचाई नही हो पा रही है।ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि पूरे क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो गई है, केवल कागजों में इसे गड्ढा मुक्त किया गया है। सलेमपुर से डुमवलिया,सलेमपुर से मगहरा,सलेमपुर से पयासी, सलेमपुर से चेरो नवलपुर से लार सहित अधिकांश सड़के पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है।अगर इनका शीघ्र निर्माण नही किया गया तो हम कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। बैठक को जिला महासचिव चंद्रमोहन पांडेय, रामविलास तिवारी, अभिनीत उपाध्याय, सत्यम पांडेय,वशिष्ठ मोदनवाल, मुन्नानाथ तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, अभिषेक वर्मा, दयाशंकर यादव, सैयद फिरोज अहमद,रमेश मद्देशिया, जाबिर खान,आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र व संचालन युवा कांग्रेस के जिला मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यम पांडेय ने किया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम