July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खबर चलने पर भड़के दरोगा, पत्रकार को दी धमकी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा फरियादियों से सही व्यवहार करने की बात करने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके ही पुलिसकर्मी उनका छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। ऐसा ही मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली में तैनात दरोगा के ऊपर खबर लिखें जाने पर भड़के पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दे डाली।पूर्व में दरोगा के ऊपर लगे आरोप से दरोगा भड़क गए और एक टीवी चैनल के पत्रकार रवि रावत को झूठे मुकदमे में फ़साने की साजिस रचने लगे। जहाँ एक पीड़ित महिला के बेटे को लाकअप में बंद करके पिटाई करने एवं बहु से रात 2 बजे तक बात करने का आरोप लगा था। दूसरी पीड़िता ने दरोगा के ऊपर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाया था । मामला तूल पकड़ता देख दरोगा पत्रकार पर ही भड़क गए और बोला की तुमको मुकदमे में फसा कर ठीक कर दूंगा। दरोगा के इस कृत्य से नाराज पत्रकार ने दर्जनों की संख्या में पत्रकार को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से मिला। जहाँ एसपी ने सीओ को जाँच सौंप दी।अब देखना यहाँ होगा कि दरोगा के ऊपर कार्यवाही कब तक होता है या मामला ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।