July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसानों के विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो और ना ही उनका उत्पीड़न-शलभमणि

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विधायक सदर शलभमणि त्रिपाठी ने किसानों की पीड़ा को देख जिलाधिकारी देवरिया को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि, जिले में बारिश ना होने की वजह से सूखे की आशंका को देखते हुए, छोटे और मझोले किसानों के द्वारा विद्युत मोटर पंप लगाकर फसलों की सिंचाई की जा रही है। परंतु इस विषय में यह देखने में आ रहा है कि, बिजली विभाग के कुछ कर्मचारीयों/अधिकारियों के द्वारा इन छोटे और मझोले किसानों का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की शिकायते कई क्षेत्रों से मिल रही हैं।अतः आपसे अपेक्षा है कि उक्त विषय में यह सुनिश्चित करें कि छोटे और मझोले किसानों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही न हो, और ना ही उनका उत्पीड़न हो। बल्कि इस दिशा में कैंप लगाकर उन्हें नियमों के विषय में जागरूक किया जाए।