
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)
मुस्लिम लीग ने केरल में एक जुलूस निकालकर हिन्दुओं को नरसंहार की धमकी दी है। इस पर विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने पूछा हैं की मंदिरों के बाहर हिन्दुओं को फांसी देने की धमकी देने वाले, क्या मोपलाओं के द्वारा किए गए नरसंहार को दोहराना चाहते हैं?
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के अंदर आक्रामकता निर्माण की जा रही है। हिन्दुओं की धार्मिक यात्राओं पर, हमले किए जा रहे हैं, कांवड़ यात्राएं हों या रामनवमी की शोभा यात्रायें इन पर हमले किए गए हैं। प्रतिदिन देश में कहीं न कहीं से किसी न किसी जिहादी के द्वारा हिन्दू समाज के ऊपर हमले होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके लिए मुस्लिम वोट बैंक को पाने की होड़ में जो मुसलमानों को भड़काते हैं वही जिम्मेदार हैं। इस भड़काऊ भाषण पर अभी तक राहुल गाँधी समेत किसी भी काँग्रेस नेता ने इसका खंडन नहीं किया और न ही इसका विरोध किया है। अभी तक केरल सरकार ने भी इन अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। हिन्दू समाज किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार की घृणित कार्यों को स्वीकार नहीं करेगा। डॉ सुरेंद्र जैन ने जोर देकर कहा है कि केरल सरकार इन पर कठोर कार्रवाई करे, वरना संपूर्ण देश यही मानेगा कि इस प्रकार की घटनाएं वहाँ की सरकार और काँग्रेस पार्टी के समर्थन से ही हो रही हैं।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
बलात्कार पीड़ितों के शवों को जलाने और दफनाने को किया गया मजबूर पूर्व सफाईकर्मी का दावा