
राशन कार्डधारकों को वितरित किया गया खाद्यान्न
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के बीच सुरम्य वनों के बीच बसे ग्राम भरथापुर में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की ओर से हेल्थ कैम्प आयोजित कर लगभग 100 ग्रामवासियों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया, तथा 20 बच्चों को टीके भी लगाये गये तथा पात्र ग्रामवासियों के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड भी बनवाए गये। शिविर के दौरान पेंशन योजना हेतु 10 व्यक्तियों के आवेदन भरवाये गये 10 परिवारों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा ग्राम के 45 अन्त्योदय तथा 19 पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को राशन का वितरण भी किया गया तथा पात्र गृहस्थी योजना के तहत यूनिट वृद्धि हेतु 13 तथा नवीन राशन कार्ड हेतु 06 एवं अन्त्योदय योजना हेतु यूनिट वृद्धि हेतु 26 आवेदन-पत्र भी प्राप्त किये गये। उल्लेखनीय है कि बीते 06 जुलाई को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा ग्राम के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों को ग्राम में कैम्प लगाकर भरथापुरवासियों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिये गये थे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल