July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवा मंच के नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

जनपद के पांच युवाओं को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । लखनऊ में आयोजित युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल रहे। बैठक में 56 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें जनपद के 5 युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिला है। जिले के 5 युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने से जहां संगठन को विस्तार मिलेगा वहीं जिले में भी युवा मंच की टीम मजबूत होगी। जायसवाल युवा मित्र सेवा समिति प्रयागराज द्वारा संचालित युवा मंच की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की । जिसमें जनपद बहराइच के 5 युवाओं को पदाधिकारी बनाया गया है । जिसमें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी प्रताप जायसवाल । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व मिथिलेश कुमार जायसवाल तथा राहुल जायसवाल को दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य में मनोज जायसवाल और अजय जायसवाल को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनने के बाद मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय से जनपद के 5 युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। अब संगठन को और विस्तार देकर जिले की टीम को मजबूत किया जाएगा साथ ही युवाओं के कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा।