बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरुकता की दृष्टि से 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिसका मुख्य विचार बिन्दु ‘‘यह संकल्प निभाना है, हर बूॅद बचाना है’’ पर आधारित कार्यक्रम होगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा दी गयी।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ शैक्षिक संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर तैयारी पूर्ण करायेंगें। शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अपने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिग्स आदि का प्रदर्शन करायेंगें। जनपद के जल संचयन क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागों यथा कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग द्वारा अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आगामी 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज